देश में आज से घरेलू विमान सेवा शुरू, रायपुर से चार शहरों की लिए मिलेगी फ्लाइट

देश में आज से घरेलू विमान सेवा शुरू, रायपुर से चार शहरों की लिए मिलेगी फ्लाइट

देश में आज से घरेलू विमान सेवा शुरू,  रायपुर से चार शहरों की लिए मिलेगी फ्लाइट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: May 25, 2020 2:09 am IST

नई दिल्ली । दो महीने बाद देश में आज से घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई है। दिल्ली से पुणे के लिए पहली फ्लाइन ने उड़ान भरी है, वहीं भोपाल और रायपुर एयरपोर्ट पर भी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। यात्रा के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क बनना भी अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 294 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि और 9 लोगों की मौत, 6665 पहुंचा

रायपुर एयरपोर्ट से भी विमान सेवाएं शूरू हो गई हैं। लगभग 2 महीनों बाद आज से घरेलू विमान सेवा शुरू हुई है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 4 शहरों से कनेक्टिविटी की शुरुआत हुई है। रायपुर से कोलकाता,बेंगलुरु , हैदराबाद और दिल्ली से कनेक्टिविटी की शुरूआत हो गई है। नए शेड्यूल के मुताबिक रायपुर से रोजाना 7 फ्लाइटें ऑपरेट की जाएंगी, 7 फ्लाइटें आएंगी, 7 फ्लाइटें जाएंगी,छत्तीसगढ़ से फिलहाल कुल 14 फ्लाइटें ऑपरेशनल होंगी।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के लिए यात्री विमान शुरू होने से ठीक पहले रायपुर एयरपोर्ट को सेनीटाइज किया गया। दवा का छिड़काव करने के साथ आइसोलेशन सेंटर और सहायता केंद्र भी बनाए गए। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- अब मॉल में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का बड़ा फैसला

बता दें छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू होने से पहले रविवार को ये तैयारी की गई थी। बता दें कि छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों को क्वॉरंटाइन रहना होगा। इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिला प्रशासन ने पांच भवनों को अधिग्रहित कर क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया है। इसके अलावा रायपुर के 18 होटल अनुबंधित किए गए हैं, जिसमें यात्री अपने शुल्क से क्वॉरंटाइन रह सकेंगे।


लेखक के बारे में