‘मेरी लाश भी BJP दफ्तर के बाहर से न ले जाएं’, पार्टी छोड़ने वाले पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Big statement of former deputy CM who left the party: उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ अब मेरा कोई संबंध नहीं है, अगर मैं मर भी जाऊं तो मेरी लाश भी बीजेपी ऑफिस के सामने से नहीं ले जाए।

‘मेरी लाश भी BJP दफ्तर के बाहर से न ले जाएं’, पार्टी छोड़ने वाले पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

former deputy cm

Modified Date: April 14, 2023 / 10:14 pm IST
Published Date: April 14, 2023 10:11 pm IST

Deputy CM Laxman Savadi left the BJP: बेंगलुरु। विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी भाजपा छोड़ शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। साथ ही एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया।

सावदी ने कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया, बीजेपी से सावदी की नाराजगी का पता उनके इस बयान से ही लग सकता है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ अब मेरा कोई संबंध नहीं है, अगर मैं मर भी जाऊं तो मेरी लाश भी बीजेपी ऑफिस के सामने से नहीं ले जाए।

read more:  अक्षरा सिंह का नया वीडियो वायरल, एक्ट्रेस ने बताया पति और पत्नी को खुश करने के तरीके

 ⁠

Former Karnataka Deputy CM Laxman Savadi left the BJP

Deputy CM Laxman Savadi left the BJP: इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि वह पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने से दुखी हैं, लेकिन वह कांग्रेस में अपना राजनीतिक भविष्य देख कर उसमें शामिल हुए हैं, कांग्रेस पार्टी में 60 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं है इस वजह से वे अन्य पार्टियों से नेताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों से विधानसभा चुनाव जीतेगी।

read more: ‘ईरान उप-समुद्री प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को ओमान से भारत तक बढ़ा सकता है’

‘असली बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि पार्टी में चुनाव लड़ने के लिए टिकटों की बहुत डिमांड है। कुछ लोग विधायक बनने के लिए दूसरी पार्टियों में चले गए हैं, लेकिन असली बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते। बीजेपी जितनी जल्दी होगी, चुनाव उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com