CM Pushkar Singh Dhami News: ‘दिल्ली में बनेगी डबल इंजन की सरकार’, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा दावा

CM Pushkar Singh Dhami News: सीएम धामी ने दिल्ली में इस बार डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश

CM Pushkar Singh Dhami News: ‘दिल्ली में बनेगी डबल इंजन की सरकार’, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा दावा

CM Pushkar Singh Dhami News/ Image Credit: UK DIPR

Modified Date: January 25, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: January 25, 2025 3:40 pm IST

देहरादून: CM Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में 8वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम पुष्कर्म सिंह धामी ने पत्रकारों से चर्चा की।

मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम धामी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि, दिल्ली में इस बार डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय लोग डबल इंजन की सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिल्ली की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी। लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं।

यह भी पढ़ें: Lalbahadur Nagar Panchayat BJP Candidate List: लालबहादुर नगर, नगर पंचायत के लिए भाजपा ने जारी की 15 पार्षद प्रत्याशियों की सूची, जानिए अध्यक्ष पद के लिए किसके नाम पर लगी मुहर

 ⁠

यूसीसी की सभी तैयारी पूरी : सीएम धामी

CM Pushkar Singh Dhami News: सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) के अपडेट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यूसीसी की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं।वह जनता से भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं।

दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया था। नेता जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, हालांकि, दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टियां दिल्ली में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:  Bareilly News: शॉर्टकट रास्ता अपना रहे थे पर्यटक, Google Maps ने दिया ऐसा धोखा, पहुंच गए कही और 

5 फरवरी को होगा मतदान

CM Pushkar Singh Dhami News: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को मतदान होगी। परिणाम आठ फरवरी को घोषित होंगे. ज्ञात हो कि उत्तराखंड कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 20 जनवरी को हुई बैठक में राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी थी।

सीएम धामी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि, हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच गए थे, तब हमने उनसे वादा किया था कि राज्य में सरकार बनने के बाद हमारा पहला कदम उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने का होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.