‘डबल इंजन’ सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है: सचिन पायलट

'डबल इंजन' सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है: सचिन पायलट

‘डबल इंजन’ सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है: सचिन पायलट
Modified Date: June 6, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: June 6, 2025 3:23 pm IST

जयपुर, छह जून (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकारी हावी हैं और मनमर्जी से काम होता है।

पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पूरा देश यह जान चुका है कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है, कामयाब नहीं हो रहा।’’

 ⁠

‘डबल इंजन’ सरकार का संदर्भ केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के लिए दिया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को देखकर लगता है कि जो काम हम करके गये थे, जो हमने शुरू कर दिए थे और मंजूर कर दिए थे, वे इन कामों की देखरेख भी नहीं कर पा रहे।’’

पायलट ने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद बात है कि सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ दिल्ली के आकाओं को खुश करने में लगा हुआ है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरी सरकार सत्ता के संघर्ष में लगी है। अधिकारी हावी हैं। मनमर्जी से काम होता है। बड़े-बड़े पदों पर बैठे सत्ताधारी लोगों की कोई सुन नहीं रहा।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जनता का पूरा भरोसा है और आने वाले समय में लोगों का आशीर्वाद उसे मिलेगा।

एक बयान के अनुसार पायलट ने टोंक में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें बिजली, पेयजल और आम जनता की अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।

भाषा पृथ्वी नरेश

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में