DP Boss Satta News: देवभूमि के सट्टे का काला खेल, एक शख्स हिरासत में, नकदी और पर्चियां भी बरामद

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 05:03 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 05:03 PM IST

DP Boss Satta Matta Matka Live

: कोटद्वार: मालगोदाम रोड के पास सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। (DP Boss Satta Matta Matka Live) आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Indore Weather Update : इंदौर में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल… 

कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव वार्ड में लंबे समय से सट्टा लगाने की शिकायत आ रही थी। बुधवार दिन में मालगोदाम रोड लकड़ी पड़ाव के पास सट्टे की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक किशन दत्त मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक रोहित रावत निवासी काशीरामपुर मल्ला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 94,500 रुपये नकद, सट्टा पर्ची बरामद की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें