Dr Mohan Yadav News: पीएम मोदी से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की मुलाकात.. मध्यप्रदेश आने का दिया निमंत्रण, जानें और किन विषयों पर हुई चर्चा

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने डायल 112 के शुभारंभ पर मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी और इसे पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने की एक नई पहल बताया।

Dr Mohan Yadav News: पीएम मोदी से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की मुलाकात.. मध्यप्रदेश आने का दिया निमंत्रण, जानें और किन विषयों पर हुई चर्चा

Dr Mohan Yadav News || Image- DR mohan yadav 'X' file

Modified Date: August 18, 2025 / 01:51 pm IST
Published Date: August 18, 2025 1:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
  • पीएम को मध्यप्रदेश आने का औपचारिक निमंत्रण दिया गया।
  • डायल 112 के लिए 1200 एफआरवी वाहन रवाना हुए।

Dr Mohan Yadav News: नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री के साथ प्रत्येक मुलाकात एक नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आती है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया।

READ MORE: Chhattisgarh Latest Crime News: छग के इस जिले में बेटे की दरिंदगी.. पिता और बुआ की सब्बल मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे राज्य में वंदे मेट्रो कोच बनाने का कारखाना शुरू हो गया है और भोपाल में मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है, किसान सम्मेलन होने वाला है और इसी संदर्भ में मैंने प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने का निमंत्रण दिया है। हम औद्योगीकरण और आत्मनिर्भरता के लिए अभियान चला रहे हैं…”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में एक बड़ा औद्योगिकीकरण अभियान चल रहा है और राज्य के विकास के लिए लगभग 30,00,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे लगभग 21 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुझे संतोष है कि पिछले सवा साल में मध्य प्रदेश में औद्योगीकरण का बड़ा अभियान चला है और उसके आधार पर लगभग 30 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं, जिनसे 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इसके अलावा, एक्स पर एक पोस्ट में, सीएम ने लिखा, “आज, मैंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के साथ हर मुलाकात नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर, मैंने उन्हें मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया ।”

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से जिलों के लिए नई एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा डायल-112 के लिए 1200 प्रथम प्रतिक्रिया वाहनों (एफआरवी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री यादव ने राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन वाहनों का शुभारंभ किया। राज्य सरकार ने इन वाहनों के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

READ ALSO: 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. 7वें वेतनमान के आखिरी DA का ऐलान एक-दो दिनों के भीतर!.. जानें कितने फ़ीसदी होगी बढ़ोतरी..

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने डायल 112 के शुभारंभ पर मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी और इसे पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने की एक नई पहल बताया।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown