डीआरआई ने सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पर 102 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
डीआरआई ने सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पर 102 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
बेंगलुरु, दो सितंबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के एक मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव पर 102 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। डीआरआई सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उनके साथ, तीन अन्य लोगों पर भी 50 करोड़ रुपये से अधिक का भारी जुर्माना लगाया गया है। डीआरआई अधिकारियों ने मंगलवार को अभिनेत्री और बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद अन्य आरोपियों को 2,500 पृष्ठों का जुर्माना नोटिस दिया।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री को तीन मार्च को दुबई से आने पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। रान्या राव पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश

Facebook



