India Pakistan War Latest Update/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली। India Pakistan War Latest Update: सीजफायर लागू होने के बावजूद भारत-पाक सीमा पर ड्रोन गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीमा पर दो दिन रही शांति और पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करने के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में फिर पाकिस्तान ड्रोन देखे गए। सांबा, बाड़मेर में मार गिराया, पठानकोट में भी मूवमेंट देखा गया। इतना ही नहीं होशियारपुर में 5-7 धमाके हुए, जिसके बाद ब्लैकआउट किया गया। सेना ने ड्रोन गतिविधियों की पुष्टि की है, लेकिन हमले से इनकार किया है। फिलहाल, स्थिति शांत और नियंत्रण में है।
बता दें कि, जम्मू के सांबा में आज सुबह स्थिति सामान्य दिखी। किसी भी तरह की यहां गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली है। एहतियातन पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में आज स्कूल बंद रहेंगे, जिसमें अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन शामिल है। वहीं, संदिग्ध ड्रोन को पंजाब के जालंधर में सशस्त्र बलों ने संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया। इधऱ, एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ताजा घटनाक्रमों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई उड़ानें रद्द की गई है। जी हां, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई है।
मालूम हो कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। 6 और 7 मई रात के दरमियान पाकिस्तान के कई ठिकानों पर भारतीय सेनाने नष्ट किया। इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल, ड्रोन दागे। हालांकि, सेना ने उसे भी नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें 12 नागरिकों और जेकेएएस अफसर समेत BSF व सेना के जवान शहीद हो गए।
इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर की घोषणा की थी, मगर इसके बाद भी पाकिस्तान ने रात करीब 11 बजे तक सीमापार से गोलाबारी जारी रखी थी और ड्रोन से भी हमले का नाकाम प्रयास किया था। वहीं, अब एक बार फिर पीएम मोदी के भाषण के बाद ड्रोन गतिविधियां देखी गईं है।