पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे नागपुर,मोहन भागवत के साथ मंच करेंगे साझा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे नागपुर,मोहन भागवत के साथ मंच करेंगे साझा
नागपुर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आज नागपुर पहुंच गए हैं। बता दें कि श्री मुखर्जी गुरुवार को स्वयंसेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे।
Former President of India Dr.Pranab Mukherjee arrives in Nagpur. He is the chief guest at a Rashtriya Swayamsevak Sangh(RSS) program tomorrow pic.twitter.com/ueAqLyFHj8
— ANI (@ANI) June 6, 2018
बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ने जब से इस कार्यक्रम के आमंत्रण को स्वीकार किया है तब से ही कांग्रेस पार्टी में धमासान मचा हुआ है। बता दें कि इस सिलसिले में असम के कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने राष्ट्रपति को लेटर भी लिखा है। इस लेटर में उन्होंने प्रणब को आरएसएस के कार्यक्रम में ना जाने की तीन वजह बताई हैं। रिपुने पत्र में लिखा कि प्रणब अपने आरएसएस के कार्यक्रम में जाने से पहले एक बार फिर सोचें। राष्ट्रपति उस संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं जिस संस्था ने आज तक राष्ट्रीय झंडे तक का आदर नहीं किया। बता दें कि कांग्रेस के करीब 30 से ज्यादा नेताओं ने प्रणब मुखर्जी से इस कार्यक्रम में ना जाने की अपील की है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



