हरियाणा में मादक पदार्थों का दुरुपयोग गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट: सुरजेवाला

हरियाणा में मादक पदार्थों का दुरुपयोग गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट: सुरजेवाला

हरियाणा में मादक पदार्थों का दुरुपयोग गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट: सुरजेवाला
Modified Date: December 27, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: December 27, 2025 5:41 pm IST

चंडीगढ़, 27 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा में मादक पदार्थों का दुरुपयोग एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के रूप में उभरा है और युवा इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि रोहतक पीजीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे तेजी से मादक पदार्थ की लत का शिकार हो रहे हैं।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मादक पदार्थों के सेवन से प्रभावित लोगों में से लगभग 74 प्रतिशत 25 वर्ष से कम आयु के हैं। इनमें से लगभग 73 प्रतिशत उपचार के बाद भी मादक पदार्थ की लत में फिर से पड़ जाते हैं, जो इस समस्या की गंभीरता को उजागर करता है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकारी नशा मुक्ति परामर्श आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच वर्षों में राज्य के नशामुक्ति केंद्रों में 1,84,163 युवाओं ने उपचार के लिए पंजीकरण कराया है।

आंकड़ों से पता चलता है कि मादक पदार्थों का सेवन करने वालों में से 46 प्रतिशत 19-25 आयु वर्ग के हैं, 28 प्रतिशत 15 से 18 वर्ष की आयु के बीच हैं, जबकि 21 प्रतिशत 26 से 35 वर्ष की आयु के बीच हैं।

उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि यह संकट ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक गंभीर है, जहां 62 प्रतिशत मामले गांवों से सामने आए हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों से 38 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि समग्र स्थिति और खराब हो गई है तथा पिछले साल की तुलना में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के मामलों में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में