मणिपुर में ड्रग फैक्टरी का भंडाफोड़, 90 करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ बरामद

मणिपुर में ड्रग फैक्टरी का भंडाफोड़, 90 करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ बरामद

मणिपुर में ड्रग फैक्टरी का भंडाफोड़, 90 करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 2, 2021 4:13 pm IST

इंफाल, दो सितंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इंफाल ईस्ट के पुलिस अधीक्षक एन हीरोजित सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के एक इलाके में एक पुलिस हेड कांस्टेबल के आवास से ड्रग्स फैक्टरी का संचालन हो रहा था। एसपी ने कहा कि पुलिस के दल ने बुधवार को फैक्टरी पर छापेमारी की और 400 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि जब्त किये गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 ⁠

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में