बेंगलुरु में मादक पदार्थ की बरामदगी संयुक्त प्रयास का नतीजा थी : कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर
बेंगलुरु में मादक पदार्थ की बरामदगी संयुक्त प्रयास का नतीजा थी : कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर
बेंगलुरु, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) द्वारा यहां अवैध मेफेड्रोन निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ करने के एक दिन बाद, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यह अभियान राज्य पुलिस एवं एनसीबी टीमों के संयुक्त प्रयास का परिणाम था।
परमेश्वर ने जब्त की गई वस्तुओं के मूल्य और मात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब्त किए गए रसायनों का कथित तौर पर मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल किया जाता था और इनकी कुल कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये थी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि एएनटीएफ ने बेंगलुरु में मेफेड्रोन बनाने वाली तीन इकाइयों का भंडाफोड़ किया, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 55.88 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया।
मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने छापेमारी से पहले कर्नाटक पुलिस को सूचित किया था और सहायता मांगी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई में गिरफ्तार एक व्यक्ति से मिली जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने हमारी पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और बड़ी मात्रा में रसायन जब्त किए, जिनका इस्तेमाल नशीले पदार्थों के निर्माण में किया जाता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सामूहिक प्रयास था। बेशक, महाराष्ट्र पुलिस ने इसे अपनी सफलता बताया है, लेकिन आम तौर पर भारत में हर राज्य की पुलिस आपस में जानकारी साझा करती है और छापेमारी करके अपराधियों को पकड़ती है। भारत में मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में यह एक सामूहिक प्रयास है।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



