गुजरात में गत दो साल में करीब 6,400 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब जब्त |

गुजरात में गत दो साल में करीब 6,400 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब जब्त

गुजरात में गत दो साल में करीब 6,400 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब जब्त

: , March 17, 2023 / 08:20 PM IST

गांधीनगर, 17 मार्च (भाषा) गुजरात के विभिन्न हिस्सों में गत दो साल में करीब 6,413 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब जब्त की गई है। यह जानकारी राज्य सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में दी।

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कांग्रेस विधायकों के सवाल पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान संबंधित आंकड़ा साझा किया।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने दिसंबर 2022 को समाप्त गत दो साल में करीब 212 करोड़ रुपये की देसी और भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की।

आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 197.56 करोड़ रुपये की आईएमएफएल, 3.99 करोड़ रुपये की देसी शराब और 10.51 करोड़ रुपये की बियर की बोतल जब्त की।

सांघवी ने कहा कि अधिकारियों ने इस अवधि में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 6,201 करोड़ रुपये की हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम और मेथामेफेटामाइन जैसे मादक पदार्थ जब्त किए।

उन्होंने बताया किया कि इन गैरकानूनी अपराधों से जुड़े अधिकतर आरोपी पकड़े गए हैं, लेकिन अब भी 3700 आरोपी फरार हैं।

भाषा

धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)