दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्री के पास से 10.5 करोड़ रु के मादक पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्री के पास से 10.5 करोड़ रु के मादक पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 10.5 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को बैंकॉक से आते समय रोका गया।
सीमा शुल्क विभाग की दिल्ली इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्री के ट्रॉली बैग की जांच में पॉलीथीन के 13 पाउच मिले, जिनमें हरे रंग का एक मादक पदार्थ था और इसके मारिजुआना होने का संदेह है। इसके मुताबिक, इस पदार्थ का वजन 13.12 किलोग्राम था।
बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित सामग्री की अनुमानित कीमत 10.5 करोड़ रुपये है।
बयान में कहा गया है कि यात्री को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप

Facebook



