असम में 15 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

असम में 15 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

असम में 15 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार
Modified Date: December 29, 2024 / 12:40 pm IST
Published Date: December 29, 2024 12:40 pm IST

गुवाहाटी, 29 दिसंबर (भाषा) असम के कछार जिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर 15 करोड़ रुपये की कीमत की मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गयी है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ’15 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए… विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने घुंघुर बाईपास पर एक विशेष अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका।’

शर्मा ने कहा कि गहन तलाशी के बाद शनिवार को पांच पैकेटों में छिपाकर रखी गई 50,000 याबा की गोलियां बरामद की गईं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है।’

मुख्यमंत्री ने राज्य को नशा मुक्त बनाने में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में