असम में 90 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

असम में 90 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

असम में 90 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: September 25, 2025 / 10:01 am IST
Published Date: September 25, 2025 10:01 am IST

गुवाहाटी, 25 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कछार जिले से 90 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ‘याबा टैबलेट’ जब्त की गईं और इस सिलसिले में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

याबा को थाई भाषा में ‘क्रेजी मेडिसिन’ कहा जाता है, जो एक शक्तिशाली और नशीला उत्तेजक पदार्थ मेथामफेटामीन और कैफीन के मिश्रण वाली एक गोली है।

बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शर्मा ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कछार जिला पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका और 90 करोड़ रुपये मूल्य की तीन लाख ‘याबा टैबलेट’ जब्त कीं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस अभियान में पुलिस ने वाहन में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

भाषा सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में