Crime News: नहीं दिया पानी तो शराबी पिता ने की 6 साल के बेटे की हत्या, दीवार पर कई बार मारा सिर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

नहीं दिया पानी तो शराबी पिता ने की 6 साल के बेटे की हत्या, Drunk father kills 6-year-old son because he was not given water

Crime News: नहीं दिया पानी तो शराबी पिता ने की 6 साल के बेटे की हत्या, दीवार पर कई बार मारा सिर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Maharashtra Crime News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 11, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: May 11, 2025 10:18 pm IST

गुरुग्रामः Crime News गुरुग्राम की एक कॉलोनी में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने छह साल के बेटे की पानी देने से मना करने पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने शनिवार को बिहार निवासी सुमन कुमार सिंह को शक्ति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है।

Read More : Dividend Stocks: तिमाही मुनाफे में 7 फीसदी की बढ़त, कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा 

Crime News पुलिस को छह मई को सरकारी अस्पताल से सूचना मिली थी कि सत्यम नाम का एक बच्चा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि हालत बिगड़ने पर बच्चे को रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस) स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां ने सात मई को सेक्टर 10 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने बताया कि शनिवार को जांच के बाद गिरफ्तार किए गए सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।.

 ⁠

Read More : Dhamtari Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दो महिलाओं की मौके पर मौत, शादी समारोह लौटने के दौरान यहां हुआ हादसा

पुलिस ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी सिंह ने बताया कि छह मई को उसे कोई काम नहीं मिला, तो वह घर लौट आया और शराब पीने लगा।’’ सुमन कुमार सिंह मजदूरी करके गुजर बसर करता था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘जब उसने (सिंह) अपने बेटे से पानी मांगा तो सत्यम ने मना कर दिया। इस पर सुमन ने गुस्से में आकर सत्यम को थप्पड़ मार दिया, तो बच्चे ने धमकी दी कि वह अपनी मां से इसकी शिकायत करेगा। गुस्से में सुमन ने सत्यम का सिर कई बार दीवार पर पटक दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।