डीटीसी बस चालक की पीट-पीटकर हत्या: परिवार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

डीटीसी बस चालक की पीट-पीटकर हत्या: परिवार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

डीटीसी बस चालक की पीट-पीटकर हत्या: परिवार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
Modified Date: December 8, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: December 8, 2025 5:56 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा)दिल्ली के रोहिणी इलाके में सड़क पर हुए झगड़े के दौरान डीटीसी बस के 27 वर्षीय चालक की कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पीड़ित परिवार ने सोमवार को सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की।

परिवार का कहना है कि पीड़ित परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात रोहिणी सेक्टर 20 में शिव चौक के पास हुई।

 ⁠

मृतक विकास के परिजनों के मुताबिक अबतक उन्हें मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है, जबकि झगड़े के दौरान कई लोगों ने उस पर हमला किया था।

परिवार के सदस्य नरेश ने बताया, ‘‘उसे सभी के सामने बेरहमी से पीटा गया। सिर्फ एक व्यक्ति उसकी मदद के लिए आया और उसे भी चोटें आईं। हमला करने वाले अन्य लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’

पारिवारिक मित्र संजय शर्मा ने बताया कि विकास अविवाहित था और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसी पर थी।

शर्मा ने कहा, ‘‘वह महज 27 साल का था और घर में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। हमें बताया गया कि हमलावर उसे पीटने के लिए बस में चढ़े थे और कुछ ने तो पत्थर भी फेंके। उसने केवल उनसे अपनी गाड़ी हटाने के लिए कहा था ताकि वह बस निकाल सके। हम सख्त कार्रवाई और परिवार के लिए उचित मुआवजा चाहते हैं।’’

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11 बजे रोहिणी सेक्टर 20 में हुई, जहां बारात निकलने की वजह से सड़क पर जाम लग गया था और डीटीसी बस चला रहे विकास का एक कार चालक से रास्ता देने को लेकर झगड़ा हो गया था।

पुलिस के अनुसार, कार चालक ने सड़क के बीच में अपना वाहन रोक दिया, जिसके कारण झगड़ा शुरू हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कार चालक ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया, जिन्होंने विकास पर हमला कर दिया। सूरज नामक एक व्यक्ति,ने बीच-बचाव की कोशिश की और वह भी घायल हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह विकास ने दम तोड़ दिया।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में