डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में ईसीए, खेल कोटा वाली सीट में दाखिले के लिए नियमों में बदलाव किया
डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में ईसीए, खेल कोटा वाली सीट में दाखिले के लिए नियमों में बदलाव किया
नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए) और खेल कोटा के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के नियमों में बदलाव किया है, क्योंकि दोनों श्रेणियों में से प्रत्येक श्रेणी को 2.5 प्रतिशत अधिसंख्य सीट दी जाएंगी। डीयू के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिसंख्य सीट वे हैं, जो एक प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित सीट से अधिक हैं।
विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि दोनों श्रेणियों के तहत सीट की संख्या की गणना अब पाठ्यक्रम के आधार पर की जाएगी, न कि कॉलेज के आधार पर, जैसा कि पहले किया जाता था।
पिछले हफ्ते डीयू की अकादमिक परिषद् की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। अंतिम निर्णय कार्यकारी परिषद् द्वारा लिया जाएगा, जो विश्वविद्यालय की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है।
अब तक, कुल सीट क्षमता की अधिकतम पांच प्रतिशत की सीमा के साथ ईसीए या खेल कोटा तहत छात्रों के दाखिले की संख्या तय करना कॉलेजों के विवेकाधीन था। प्रत्येक श्रेणी के तहत कम से कम एक प्रतिशत का प्रतिनिधित्व भी अनिवार्य था।
डीयू में दाखिला विभाग के डीन हनीत गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि नए मानदंड दाखिला प्रक्रिया में समानता लेकर आएंगे।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



