हंदवाड़ा में गोलीबारी के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

हंदवाड़ा में गोलीबारी के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

हंदवाड़ा में गोलीबारी के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 7, 2019 3:26 am IST

श्रीनगर। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। आज हंदवाड़ा में गोलीबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलो द्वारा आतंकियों को खोजने के लिए लगातार सर्च अभियान जारी है। हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में स्थिति सामान्य करने के लिए फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाक को दी चेतावनी कहा- नागरिकों को न बनाएं निशाना

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से राइफल समेत कई औजार बरामद किए गए थे।

 ⁠

पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के सुंदरबनी सेक्टर में मंगलवार को लगभग 10.30 बजे से सीज फायर का उल्लंघन कर मोर्टार और हथियारों से गोलाबारी की।वहीं राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में मंगलवार को दोनों सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। जिसमें एक जवान घायल हो गया था। जिसके बाद से इन दोनों जिलों के नियंत्रण रेखा से 5 किलोमीटर की दूरी के तक के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है।


लेखक के बारे में