राजस्थान में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत | Dust Storm:

राजस्थान में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत

राजस्थान में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 3, 2018/4:23 am IST

राजस्थान। देशभर के कई हिस्सों में बुधवार शाम को चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। राजस्थान में तेज आंधी के थपेड़ों से भरतपुर और अलवर जिले में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए तो कई घर तबाह हो गए। 

आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि के कारण इलाके में बुधवार शाम से बिजली गायब रही है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक आपदा से 22 लोगों की मौत की खबर है। कुदरत के कहर से जानमाल का भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से लोगों की फसलें तबाह हो गई है। पिछले माह भी आंधी तूफान से राजस्थान में 12 लोगों की मौत हो गई थी। 

 

उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से कई दुकानों के साथ लोगों के आशियानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि यहां हताहत होने की खबर नहीं है।  

दिल्ली में भी बेमौसम बारिश और आंधी ने तबाही मचाई है, इंडिया गेट के सामने रोड पर कई जगह पेड़ गिर गए। जिससे यातायात प्रभावित रहा। अचानक मौसम खराब होने से दिल्ली आने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24