द्वारका सेक्टर-11 मेट्रो स्टेशन इलेक्ट्रिक शटल सेवा से जुड़ा |

द्वारका सेक्टर-11 मेट्रो स्टेशन इलेक्ट्रिक शटल सेवा से जुड़ा

द्वारका सेक्टर-11 मेट्रो स्टेशन इलेक्ट्रिक शटल सेवा से जुड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : October 26, 2021/5:49 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) द्वारका सेक्टर-11 मेट्रो स्टेशन मंगलवार को कृत्रिम मेधा आधारित इलेक्ट्रिक शटल प्रणाली से जुड़ गया। अब इससे यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में सुविधा होगी।

मेट्रो राइड कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन से तीन मार्गों पर यात्रियों को किफायती दर पर इलेक्ट्रिक वाहन सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसमें 60 से अधिक स्टॉप कवर किए जाएंगे।

बयान में बताया गया कि मेट्रो स्टेशन से अपूर्वा चौक, राजापुरी और द्वारका सेक्टर-11 बाजार तक तीन मार्गों पर यह शटल सेवा उपलब्ध होगी।

विधायक गुलाब सिंह ने कहा, ‘‘ हमें इस बात की खुशी है कि द्वारका स्टेशन पर मेट्रो राइड ने परिचालन शुरू कर दिया। सौ फीसदी इलेक्ट्रिक-ग्रीन पहल से स्थानीय लोगों को बेहद फायदा होगा। हम इसकी शुरुआत से बेहद खुश हैं।’’

मेट्रो राइड कृत्रिम मेधा आधारित परिचालन मंच है जो व्यस्त मार्गों पर सेवा मुहैया कराती है। यात्री मेट्रो राइड के ऐप की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन किराए पर ले सकते हैं।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)