वंशवादी राजनीति का अंत हो रहा है, भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर किया पलटवार 

Sudhanshu Trivedi Statement : भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  के एक बयान को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार किया

वंशवादी राजनीति का अंत हो रहा है, भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर किया पलटवार 

BJP's Sudhanshu Trivedi won the election

Modified Date: January 30, 2024 / 03:32 pm IST
Published Date: January 30, 2024 3:29 pm IST

नई दिल्ली : Sudhanshu Trivedi Statement : भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  के एक बयान को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार किया और कहा कि देश में वंशवादी राजनीति का अंत हो रहा है और सच्चे लोकतंत्र का उदय हो रहा है। खरगे ने सोमवार को ओडिशा में पार्टी की एक सभा में दावा किया था कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर जीत गई तो फिर देश में चुनाव नहीं होगा और तानाशाही आ जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Pramod Tiwari On Budget: बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसद ने पूछा सवाल, किसानों को लेकर कही ये बात 

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा प्रवक्ता का पलटवार

Sudhanshu Trivedi Statement :  भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने खरगे की इस टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र की आड़ में होने वाली वंशवादी राजनीति समाप्त हो रही है, और वे सोच रहे हैं कि उनका भविष्य क्या होगा।’’ त्रिवेदी ने कहा, ‘‘चाहे जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला और मुफ़्ती परिवार हों, या पंजाब में बादल, हरियाणा में हुडा परिवार, ये सभी चुनाव हार गए। अशोक गहलोत के पुत्र भी चुनाव हार गए। अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव हार गईं, बिहार में लालू प्रसाद यादव की बेटी चुनाव हार गईं… वंशवादी राजनीति के सबसे बड़े प्रतीक राहुल गांधी चुनाव हार गए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘खरगे जी जो भी कह रहे हैं, उसका वास्तविक अर्थ यह है कि लोकतंत्र की आड़ में की जाने वाली वंशवादी राजनीति को पिछले चुनाव में मतदाताओं ने पूरी तरह से खारिज कर दिया… सच्चे लोकतंत्र का वास्तविक उद्भव हो रहा है।’’ त्रिवेदी ने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘भारत में केवल दो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए।’’

यह भी पढ़ें : Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत के बाद मचा बवाल, अब HC जाएंगे AAP और कांग्रेस 

भाजपा प्रवक्ता ने किया दावा

Sudhanshu Trivedi Statement :  भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि अप्रैल 1946 में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में 16 मतों को छोड़कर सारे मत सरदार वल्लभभाई पटेल को मिले। ‘‘नेहरू को कोई वोट नहीं मिला था। यह बात आचार्य कृपलानी और मौलाना आजाद की किताबों में है।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री चुना था, जनता ने नहीं चुना था। उन्होंने कहा, ‘‘क्या इंदिरा गांधी पहली बार वोट के जरिए सत्ता में आई थीं? नहीं, वह पहली बार कांग्रेस के आंतरिक फैसले से प्रधानमंत्री बनीं।’’ त्रिवेदी ने कहा कि इंदिरा गांधी की दुखद हत्या के बाद पैदा हुई परिस्थिति में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.