गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य

गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य

गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 5, 2021 3:48 am IST

नोएडा (उप्र), पांच मई (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास की जरूरत होगी।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के भीतर और अंतर जनपदीय आवागमन के लिए अब ई-पास जरूरी है। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति और विशेष परिस्थितियों में लोगों को आने जाने के लिए ई-पास प्राप्त करना होगा।

उन्होंने बताया कि आम जनता को भी चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिए ई- पास के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन पास के लिए किसी को भी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और पास ऑनलाइन ही मिलेगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रदेश से बाहर जाने वालों के ई-पास नगर मजिस्ट्रेट, नोएडा जारी करेंगे और विशेष मामलों में ही राज्य से बाहर जाने के पास जारी किए जाएंगे।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में