शराब के नशे में ई-रिक्शा चालक ने खुद को आग लगाई

शराब के नशे में ई-रिक्शा चालक ने खुद को आग लगाई

शराब के नशे में ई-रिक्शा चालक ने खुद को आग लगाई
Modified Date: May 12, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: May 12, 2025 8:50 pm IST

नोएडा, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में एक ई-रिक्शा चालक ने सोमवार शाम शराब के नशे में कथित रूप से खुद को आग लगा ली और उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना नोएडा के सेक्टर-12 की है और पीड़ित की पहचान समीर दास के तौर पर हुई है जो ई-रिक्शा चलाता है और वह करीब 40 प्रतिशत तक जल गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार शाम को ईएसआईसी डिस्पेंसरी सेक्टर 12 के पास समीर दास अपने भांजे के साथ बैठकर शराब पी रहा था और नशे में समीर की अपने भांजे के साथ कहासुनी हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस दौरान उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लग ली।

प्रवक्ता के मुताबिक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई और समीर को अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। हालांकि अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है तथा घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में