Youtube से होगी छप्परफाड़ कमाई! कंपनी बना रही है ये खास प्लान, Shorts क्रिएटर्स होंगे मालामाल
Earning from Youtube : जी हां, जो आप सुन रहे हैं, वो बिल्कुल सही है। कुछ ऐसा ही प्लान लेकर Youtube जल्द ही लोगों के बीच आने वाला है।
Earning from Youtube!
Earning from Youtube : जी हां, जो आप सुन रहे हैं, वो बिल्कुल सही है। कुछ ऐसा ही प्लान लेकर Youtube जल्द ही लोगों के बीच आने वाला है। कंपनी बेहद खास प्लान बना रही है। इससे Shorts क्रिएटर्स मालामाल हो जाएंगे। दरअसल, TikTok और Instagram Reels को शॉर्ट वीडियो में टक्कर देने के लिए YouTube एक नया कदम उठाने वाली है। कंपनी के इस कदम का सीधा फायदा YouTube Shorts बनाने वाले क्रिएटर्स को मिलेगा। इससे लाखों क्रिएटर्स YouTube Shorts से कमाई कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : प्लानिंग करके शिक्षक को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद पुलिस ने भेजा हवालात… यहां का है मामला
हालांकि, जो इसके लिए क्वालिफाई नहीं करेगा उनके लिए भी YouTube इस कमाई को आसान बना रहा है। The New York Times की रिपोर्ट में बताया गया है कि वो जो इस प्रोग्राम के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं वो टिप्स, सब्सक्रिप्शन और मर्च सेल के जरिए कमाई कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी शुरुआत अगले साल से होगी। Shorts को भी YouTube Partner Program का हिस्सा बना दिया जाएगा। इसका मतलब जो लोग इसके लिए क्वालिफाई करेंगे उनको Shorts से एड मनी का हिस्सा मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें : आलिया को नजरअंदाज कर ट्रोल हुए रणबीर, अब सोशल मीडिया पर शेयर की प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर, लोगों ने कहा…
कंपनी इस प्रोग्राम के जरिए क्रिएटर्स को TikTok से ज्यादा मॉनिटाइजेश ऑप्शन दे रही है। कंपनी को उम्मीद है इससे वो टिकटॉक को पीछे छोड़ शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म में नंबर 1 बन सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने लगभग 1.5 साल पहले Shorts लॉन्च किया था। कंपनी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि Shorts के लिए लॉन्ग टर्म मॉनिटाइजेशन प्रोजक्ट पर काम किया जा रहा है। कंपनी के क्रिएटर प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसीडेंट ने बताया था कि ये फीचर कापी तेजी से बढ़ रहा है। इस पर एक दिन में 30 बिलियन व्यूज आते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 1.5 बिलियन लोग इसे हर महीने देखते हैं। अभी तक यूट्यूब Shorts को छोटे तरीकों से मॉनिटाइज कर रहा था। इसे क्रिएटर फंड्स, शॉपिंग और टिप्स के जरिए मॉनिटाइज किया जा रहा था।

Facebook



