सुबह-सुबह भारत के इस जगह फिर कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
सुबह-सुबह भारत के इस जगह फिर कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता! Earthquake of magnitude 5.0 jolts Andaman and Nicobar Islands
Earthquake in Assam
नई दिल्ली। earthquake in andaman and nicobar निकोबार द्वीप पर आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से भूकंप की जानकार दी गई है। जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता तक मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह करीब 5:40 बजे आया।
earthquake in andaman and nicobar गौरतलब है कि इससे पहले 29 जुलाई को भी अंडमान निकोबर द्वीप समूह में भूकंप से धरती कांपी थी। पोर्ट ब्लेयर के पास भूकंप आधी रात 12.53 बजे आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 थी।
Earthquake of magnitude 5.0 jolts Andaman and Nicobar Islands
Read @ANI Story | https://t.co/Ynf8p2ak85#earthquake #Andaman #Nicobar pic.twitter.com/MZmbi1KoGh
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2023

Facebook



