भूकंप के झटकों से सहम उठा ये राज्य, डरकर लोग घर से बाहर निकले

केंद्र उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में जामक गांव का जंगल बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था

भूकंप के झटकों से सहम उठा ये राज्य, डरकर लोग घर से बाहर निकले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 24, 2022 11:18 pm IST

उत्तरकाशी।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। रविवार दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई, जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में जामक गांव का जंगल बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से छात्रा की मौत, 14 स्टूडेंट्स संक्रमित, स्कूल में छुट्टी घोषित

उत्तरकाशी जिले में पांच दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। हालांकि, भूंकप से भयभीत हुए लोग घरों से बाहर निकल आए।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  Sawan Shivratri 2022: मंगला गौरी व्रत कल, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजन, पूरी होगी मनोकामना

​उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के अलावा मनेरी, मातली, जोशियाड़ा और भटवाड़ी क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए। जिले में 19 जुलाई की रात करीब 11 बजकर 56 मिनट पर भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भ्रामक घटना प्रसारित करने का है आरोप

 


लेखक के बारे में