चुनाव आयोग ‘चुराव आयोग’ नहीं हो सकता: रमेश

चुनाव आयोग ‘चुराव आयोग’ नहीं हो सकता: रमेश

चुनाव आयोग ‘चुराव आयोग’ नहीं हो सकता: रमेश
Modified Date: August 11, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: August 11, 2025 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को आरोप लगाया कि संसद के ठीक बाहर लोकतंत्र पर हमला और उसकी हत्या की जा रही है, क्योंकि विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने से रोक दिया गया।

रमेश ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव आयोग ही रहना चाहिए, वह ‘चुराव आयोग’ नहीं हो सकता।

विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर से मार्च निकाला। हालांकि पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक दिया तथा बाद में हिरासत में ले लिया।

 ⁠

रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालना चाहते थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हमें आगे बढ़ने से रोक दिया। हमने चुनाव आयोग को पहले ही लिख दिया था कि सभी सांसद सामूहिक रूप से चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपना चाहते हैं।’’

रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘‘लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, संसद के ठीक बाहर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में