मिड-डे मील घोटाले की ईडी और एसीबी से जांच जारी: राजस्थान के मंत्री

मिड-डे मील घोटाले की ईडी और एसीबी से जांच जारी: राजस्थान के मंत्री

मिड-डे मील घोटाले की ईडी और एसीबी से जांच जारी: राजस्थान के मंत्री
Modified Date: August 6, 2024 / 03:54 pm IST
Published Date: August 6, 2024 3:54 pm IST

जयपुर, छह अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कहा कि मिड-डे मील योजना में कथित घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा की जा रही है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह बात कही। वह प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मिड-डे मील में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। इस मामले की जांच ईडी और एसीबी कर रही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि घोटाले में लिप्त पाए जाने वाले राजकीय कार्मिकों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में मिड-डे मील में गंभीर अनियमितताएं की गई है।

इससे पहले विधायक ललित मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत वर्तमान में 421 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दुग्ध पाउडर क्रय किया जा रहा है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी


लेखक के बारे में