Kejriwal Arrest Reason : पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने की ये बड़ी गलती! दबिश के दो घंटे बाद उठा ले गई ED, जानिए पूरा मामला
पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने की ये बड़ी गलती! ED arrested Arvind Kejriwal for not cooperating in investigation
Kejriwal Arrest Reason
नई दिल्लीः Kejriwal Arrest Reason प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम उन्हें अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी के बाद की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उनका मेडिकल किया जाएगा। ईडी के सूत्रों की मानें को केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शुक्रवार (22 मार्च) को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी उनके कस्टडी की मांग करेगी ताकि आगे की पूछताछ कर सके।
Kejriwal Arrest Reason सीएम की गिरफ्तारी की सुगबुगाहट के बीच उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। मंत्री आतिशी और सौरभ भी वहां मौजूद रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। दिल्ली पुलिस ने भी सीएम हाउस के बाहर धारा-144 लगा दी थी। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर की गई थी। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में भरकर मौके से ले जा रही है।
Kejriwal Arrest Reason इससे पहले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। गुरुवार को कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है दरअसल, कथित शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम केजरीवाल को अब तक 9 समन भेजा था। पहला समन 2 नवंबर-2023 को दूसरा समन 21 दिसंबर, तीसरा 3 जनवरी को दिया गया था। वहीं चौथा समन 17 जनवरी, पांचवा समन 2 फरवरी, छठवां समन 22 फरवरी, सातवां समन 26 फरवरी, आठवां समन 27 फरवरी को दिया गया था। हलांकि केजरीवाल सभी समन को अवैध बताते हुए पूछताछ में कभी नहीं शामिल हुए। गुरुवार को उन्हें नौवें समन के तहत ईडी के सामने पेश होना था।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



