ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता की 88.51 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की |

ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता की 88.51 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता की 88.51 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की

:   Modified Date:  March 16, 2024 / 05:12 PM IST, Published Date : March 16, 2024/5:12 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोविड-19 अवधि के दौरान प्रवासियों के बीच खिचड़ी के वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता सूरज चव्हाण की 88.51 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि इसके मुंबई कार्यालय ने मुंबई में चव्हाण के स्वामित्व वाले एक आवासीय फ्लैट और महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में कृषि भूखंड के रूप में 88.51 लाख रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।

इसमें कहा गया कि यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई है।

चव्हाण को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का करीबी सहयोगी माना जाता है।

ईडी ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers