ED Raid News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई कर खड़ी कर दी कंपनी

ED Raid News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई कर खड़ी कर दी कंपनी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 12:55 PM IST

ED Raid News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई कर खड़ी कर दी कंपनी / Image: FIle

HIGHLIGHTS
  • वेश्यावृत्ति के रैकेट से जुड़े धन शोधन मामले में आठ ठिकानों पर छापेमारी
  • बिधाननगर, कोलकाता और सिलीगुड़ी में छापेमारी की कार्रवाई
  • अवैध नकद राशि को फर्जी कंपनियों के माध्यम से सफेद करने का आरोप

कोलकाता: ED Raid News Today प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कुछ बार और रेस्तरां में कथित तौर पर संचालित मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के ‘संगठित’ रैकेट से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ED Raid News Today अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बिधाननगर (उत्तर 24 परगना ज़िला), कोलकाता और सिलीगुड़ी में कम से कम आठ परिसरों पर छापे मारे।

धन शोधन का यह मामला राज्य पुलिस द्वारा जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी, बिष्णु मुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई कई प्राथमिकियों और आरोप पत्रों से जुड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झूठा दावा करके महिलाओं का ‘‘शोषण’’ किया और बड़ी मात्रा में ‘‘अवैध’’ धन जुटाने के लिए उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि नकद में प्राप्त इन करोड़ों रुपयों को आरोपियों के नियंत्रण वाली कई कंपनियों के माध्यम से सफेद किया गया।

ये भी पढ़ें

IRCTC ने शेयरधारकों को दी बड़ी खुशखबरी, Q2 2025 नतीजे और FY26 डिविडेंड की तारीख घोषित की 

Amanjot Kaur World Cup Catch: “एक कैच सूर्या ने लिया, एक मैंने, और दो वर्ल्ड कप घर आ गए”.. अपने स्वागत से गदगद क्रिकेटर अमनजोत कौर..

 

ED ने पश्चिम बंगाल में किस मामले को लेकर छापेमारी की है?

ED ने बार और रेस्तरां के माध्यम से चलाए जा रहे मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के संगठित रैकेट से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) के मामले को लेकर छापेमारी की है।

ED ने छापेमारी की यह कार्रवाई किन प्रमुख शहरों में की है?

ED ने बिधाननगर, कोलकाता और सिलीगुड़ी सहित कम से कम आठ परिसरों पर छापेमारी की है।

इस मामले के प्रमुख आरोपियों के नाम क्या हैं?

इस मामले के प्रमुख आरोपियों में जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी और बिष्णु मुंद्रा शामिल हैं।

आरोपियों पर महिलाओं के शोषण के लिए किस चीज का झूठा दावा करने का आरोप है?

आरोपियों पर महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए नौकरी दिलाने का झूठा दावा करने का आरोप है।

आरोपी अवैध धन को किस कानून का उल्लंघन करके सफेद कर रहे थे?

आरोपी अवैध धन को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) का उल्लंघन करके अपनी नियंत्रण वाली कंपनियों के माध्यम से सफेद कर रहे थे।