ED Raid News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई कर खड़ी कर दी कंपनी
ED Raid News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई कर खड़ी कर दी कंपनी
ED Raid News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई कर खड़ी कर दी कंपनी / Image: FIle
- वेश्यावृत्ति के रैकेट से जुड़े धन शोधन मामले में आठ ठिकानों पर छापेमारी
- बिधाननगर, कोलकाता और सिलीगुड़ी में छापेमारी की कार्रवाई
- अवैध नकद राशि को फर्जी कंपनियों के माध्यम से सफेद करने का आरोप
कोलकाता: ED Raid News Today प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कुछ बार और रेस्तरां में कथित तौर पर संचालित मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के ‘संगठित’ रैकेट से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ED Raid News Today अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बिधाननगर (उत्तर 24 परगना ज़िला), कोलकाता और सिलीगुड़ी में कम से कम आठ परिसरों पर छापे मारे।
The Enforcement Directorate is conducting search action at eight premises in Bidhannagar in Kolkata and Siliguri in case of an organized trafficking and prostitution racket operated by the accused and suspected persons primarily through bar-cum-restaurants owned or controlled by…
— ANI (@ANI) November 7, 2025
धन शोधन का यह मामला राज्य पुलिस द्वारा जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी, बिष्णु मुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई कई प्राथमिकियों और आरोप पत्रों से जुड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झूठा दावा करके महिलाओं का ‘‘शोषण’’ किया और बड़ी मात्रा में ‘‘अवैध’’ धन जुटाने के लिए उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि नकद में प्राप्त इन करोड़ों रुपयों को आरोपियों के नियंत्रण वाली कई कंपनियों के माध्यम से सफेद किया गया।
ये भी पढ़ें
IRCTC ने शेयरधारकों को दी बड़ी खुशखबरी, Q2 2025 नतीजे और FY26 डिविडेंड की तारीख घोषित की

Facebook



