जबरन वसूली के मामलों में शामिल इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े 10 स्थानों पर ईडी की छापेमारी

जबरन वसूली के मामलों में शामिल इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े 10 स्थानों पर ईडी की छापेमारी

जबरन वसूली के मामलों में शामिल इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े 10 स्थानों पर ईडी की छापेमारी
Modified Date: December 29, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: December 29, 2025 10:36 pm IST

गुरुग्राम, 29 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जबरन वसूली के मामलों में शामिल इंदरजीत सिंह यादव, उसके सहयोगियों, अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अन्य संबंधित संस्थाओं के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले के सिलसिले में दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में दस स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ईडी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इंदरजीत सिंह यादव के खिलाफ जबरन वसूली, निजी वित्तदाताओं के साथ जबरन ऋण निपटान, धमकी और ऐसी अवैध गतिविधियों से कमीशन कमाने के आरोप में दर्ज धनशोधन मामले की जांच शुरू की गई है।

ईडी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के खिलाफ दायर की गईं 15 से अधिक प्राथमिकियों और आरोप पत्रों के आधार पर जांच शुरू की।

 ⁠

उक्त प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि मेसर्स जेम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रमुख नियंत्रक इंदरजीत सिंह यादव एक कुख्यात दबंग है जो हत्या, जबरन वसूली, निजी वित्तदाताओं द्वारा दिए गए ऋणों के जबरन निपटान, धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध तरीक से भूमि हड़पने और हिंसक अपराधों जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।

एक बयान में कहा गया है कि यादव हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए विभिन्न मामलों में वांछित है और फिलहाल फरार है तथा संयुक्त अरब अमीरात से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में