गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में हुई मौत के मामले में लूथरा बंधुओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में हुई मौत के मामले में लूथरा बंधुओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी
पणजी/नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गोवा और दिल्ली में छापेमारी की। यह छापेमारी गोवा स्थित एक नाइट क्लब के प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज करने के बाद की गई जहां पिछले साल दिसंबर में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत सौरभ और गौरव लूथरा बंधुओं के कार्यालयों और आवासीय स्थानों सहित लगभग आठ परिसरों के साथ-साथ इस मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।
गोवा के अरपोरा गांव में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नामक नाइट क्लब में छह दिसंबर, 2025 को आग लग गई थी। घटना के वक्त वहां डांस का आयोजन हो रहा था। इस घटना में लगभग 50 लोग घायल हो गए।
घटना के कुछ घंटों बाद ही दोनों भाई देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। उन्हें करीब दस दिन बाद, 17 दिसंबर 2025 को भारत वापस भेज दिया गया और वे फिलहाल गोवा पुलिस की हिरासत में हैं।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा


Facebook


