ईडी ने तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अधिकारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की
ईडी ने तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अधिकारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की
चेन्नई, छह मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अधिकारी और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने पूर्व अधिकारी के खिलाफ मामले में चेन्नई सहित राज्य में करीब 13 ठिकानों पर छापेमारी की। पूर्व अधिकारी की पहचान पांडियन के तौर पर की गयी है।
पूर्व अधिकारी के ठिकानों और उनके रिश्तेदारों के दफ्तरों में भी छापेमारी की गयी ।
उन्होंने बताया कि ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अधिकारी के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया।
भाषा रंजन नोमान
नोमान

Facebook



