ईडी ने धनशोधन के आरोपों में न्यूज पोर्टल, उसके प्रवर्तकों के परिसर पर छापेमारी की

ईडी ने धनशोधन के आरोपों में न्यूज पोर्टल, उसके प्रवर्तकों के परिसर पर छापेमारी की

ईडी ने धनशोधन के आरोपों में न्यूज पोर्टल, उसके प्रवर्तकों के परिसर पर छापेमारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: February 9, 2021 10:03 am IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के आरोपों में एक न्यूज पोर्टल और उसके प्रवर्तकों के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सैदुलाजाब और कुछ अन्य स्थानों पर वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ और उसके प्रवर्तकों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक समाचार कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच के लिए अतिरिक्त सूचना जुटाने के मकसद से यह कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्ध विदेशी कोष की जांच से जुड़ा यह मामला है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में