ईडी ने धनशोधन मामले में पंजाब के विधायक खैरा के परिसर पर छापेमारी की

ईडी ने धनशोधन मामले में पंजाब के विधायक खैरा के परिसर पर छापेमारी की

ईडी ने धनशोधन मामले में पंजाब के विधायक खैरा के परिसर पर छापेमारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 9, 2021 5:36 am IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने मादक पदार्थों की तस्करी और कथित तौर पर एक फर्जी पासपोर्ट तैयार करने, और मादक द्रव्यों की तस्करी से जुड़े धनशोधन के मामले में पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा के परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़, हरियाणा के साथ पंजाब और दिल्ली में कुछ स्थानों पर तलाशी ली गयी।

खैरा पंजाब एकता पार्टी के विधायक हैं। वह आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गयी और इसका मकसद जांच को आगे बढ़ाने के लिए और साक्ष्य जमा करना है।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की कथित तस्करी और फर्जी पासपोर्ट मामले के संबंध में पीएमएलए की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ आरोपी जेल में हैं।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में