ED Raid : चुनाव से पहले एक्शन में ED! IAS समेत इन अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा, इस घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला

ED Raid: ED in action before elections! Raid on the premises of these officers including IAS, the whole matter is related to this scam

ED Raid : चुनाव से पहले एक्शन में ED! IAS समेत इन अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा, इस घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला
Modified Date: November 3, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: November 3, 2023 9:12 am IST

ED raids Rajasthan in Jal Jeevan Mission scam : जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को राजस्थान में भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल के परिसर सहित दौसा और राज्य की राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

read more : FIR against Elvish Yadav: बुरे फंसे बिग बॉस विजेता… रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों और जहरीले सांपों की एंट्री का खुला राज, FIR दर्ज

 

 ⁠

ED raids Rajasthan in Jal Jeevan Mission scam : उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में सितंबर में भी इसी तरह की छापेमारी की थी। बता दें कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। जल जीवन मिशन के घोटालेबाजों के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है।

 

सचिवालय स्थित IAS सुबोध अग्रवाल के ऑफिस में ED ने छापा मारा है। ED के अधिकारियों ने सुबोध अग्रवाल के ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है। इतना ही नहीं स्टाफ का मोबाइल फोन जब्त करने की जानकारी भी मिल रही है। मंत्री महेश जोशी के स्टाफ कक्ष में भी सर्च जारी है। सचिवालय के रूम नंबर 4119 में रिकॉर्ड को जब्त किया गया है। मंत्री महेश जोशी के स्टाफ का कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज भी ED के अधिकारियों ने बरामद किया है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years