ईडी ने आंध्र प्रदेश में जगन सरकार के दौरान कथित शराब घोटाले की जांच के लिए मामला दर्ज किया

ईडी ने आंध्र प्रदेश में जगन सरकार के दौरान कथित शराब घोटाले की जांच के लिए मामला दर्ज किया

ईडी ने आंध्र प्रदेश में जगन सरकार के दौरान कथित शराब घोटाले की जांच के लिए मामला दर्ज किया
Modified Date: May 8, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: May 8, 2025 8:46 pm IST

हैदराबाद/नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश में हुए कथित शराब घोटाले की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी ने राज्य में शराब की बिक्री में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है।

उन्होंने बताया कि ईडी का मामला राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध सीआईडी ​​की सितंबर 2024 की प्राथमिकी से उपजा है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी शराब एजेंटों, विक्रेताओं और अन्य लोगों की जांच करेगी। ईडी इस मामले में सरकारी अधिकारियों की संभावित संलिप्तता की भी जांच करेगी।

ईडी छत्तीसगढ़ और बिहार में शराब व्यापार में अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में