अर्पिता की ‘काली डायरी’ खोलेगी काला राज! खुल सकती हैं पार्थ चटर्जी के साथ सांठगांठ की गुत्थी
खुल सकती हैं पार्थ चटर्जी के साथ सांठगांठ की गुत्थी! ED Seized Black Diary From Arpita Mukherjee House during Raid
कोलकाताः Arpita Mukherjee Black Diary ईडी के शिकंजे में फंसने के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक दोनों की कई बातें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रेड के दौरान ईडी को एक काली डयरी अर्पिता मुखर्जी के घर से मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस ये काली डायरी कई काले राज उगल सकती है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Arpita Mukherjee Black Diary दरअसल, ईडी ने पार्थ चटर्जी के घर से मिलीं पर्चियों के बाद अर्पिता मुखर्जी के यहां छापेमारे थे. इसके बाद उनके घर से ईडी को 21 करोड़ रुपए कैश और कई जरूरी दस्तावेज मिले थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी को अर्पिता मुखर्जी के घर से रेड के दौरान एक काली डायरी भी मिली है। यह डायरी बंगाल सरकार के department of higher and school education की है। इस डायरी में 40 पन्ने ऐसे हैं, जिनमें काफी कुछ लिखा हुआ है।
ईडी ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के दौरान पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था। इस दौरान जांच एजेंसी को उनके घर पर कई पर्चियां मिली थीं। इनमें से किसी पर्ची पर अर्पिता मुखर्जी के नाम के साथ ’वन सीआर’, ’फोर सीआर’ लिखा था। इसी से ईडी को अर्पिता के घर में करोड़ों रुपए छिपे होने का अंदाजा लगा था। ईडी ने शुक्रवार को अर्पिता मुखर्जी के घर छापा मारा। ईडी का शक सही निकला। अर्पिता के घर से ईडी को 21 करोड़ रुपए, कई मोबाइल और कीमती चीजें बरामद हुई थीं। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जा रही हैं. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया था।

Facebook



