ईडी ने केरल ऑटो रिक्शा लूट मामले में बरामद 3.25 करोड़ रुपये जब्त किए |

ईडी ने केरल ऑटो रिक्शा लूट मामले में बरामद 3.25 करोड़ रुपये जब्त किए

ईडी ने केरल ऑटो रिक्शा लूट मामले में बरामद 3.25 करोड़ रुपये जब्त किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 23, 2022/9:01 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि उसने धनशोधन निवारण कानून के तहत 3.25 करोड़ रुपये की नकद राशि कुर्क की है। उसके मुताबिक यह रकम पुलिस ने केरल में दो लुटेरों से जब्त की थी जिन्होंने एक ऑटो रिक्शा चालक से यह रुपये लूटे थे।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संघीय एजेंसी द्वारा एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

कोट्टाकल पुलिस थाने में 2020 में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने कहा कि कोट्टाकल पुलिस द्वारा दो लुटेरों के कब्जे से अपराध से अर्जित आय की यह रकम बरामद की गई थी। एजेंसी के मुताबिक दोनों लुटेरे एक ऑटो रिक्शा चालक का अपहरण कर उससे लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा था। एजेंसी के मुताबिक ऑटो चालक अपने वाहन में भारी मात्रा में नकदी ले जा रहा था।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)