Delhi Liquor Policy Case : सीएम अरविंद केजरीवाल पर मंडराए काले बादल! इस मामले में आज ED करेगा पूछताछ, दो दिन पहले भेजा था नोटिस..
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में अब ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है।
Delhi Liquor Policy Case
Delhi Liquor Policy Case : नई दिल्ली। अब दिल्ली सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ गई है। दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में अब ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। यह समन ऐसे समय में आया है जब आज ही सर्वोच्च अदालत (SC) ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका देते हुए माना कि जांच एजेंसियों ने 338 करोड़ रुपये के लेन देन को अस्थायी रूप से साबित किया है।
ये है पूरा मामला
Delhi Liquor Policy Case : 22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई। नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई। और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई। नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही। जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी।
बता दें कि यह पहली बार है जब केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है। अप्रैल में इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ की थी। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम बतौर आरोपी नहीं था, लेकिन चार्जशीट में उनके नाम का ज़िक्र है। जांच एजेंसी के आरोपों के मुताबिक़ मामले के आरोपी और इंडो स्पिरिट के मालिक समीर महेंद्रू ने बताया था कि विजय नायर ने फ़ेसटाइम के ज़रिए उनकी बातचीत सीएम केजरीवाल से करवाई थी। उस दौरान केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था कि नायर उनका बच्चा है और वो उस पर भरोसा कर सकते हैं।

Facebook



