अकेले शिक्षा ही ‘निरंकुशता और सनातन की बेड़ियों को तोड़ सकती है’: कमल हासन

अकेले शिक्षा ही ‘निरंकुशता और सनातन की बेड़ियों को तोड़ सकती है’: कमल हासन

अकेले शिक्षा ही ‘निरंकुशता और सनातन की बेड़ियों को तोड़ सकती है’: कमल हासन
Modified Date: August 4, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: August 4, 2025 7:06 pm IST

चेन्नई, चार अगस्त (भाषा) मक्कल निधि मय्यम पार्टी के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जो ‘‘निरंकुशता और सनातन धर्म की बेड़ियों को तोड़ सकती है’’।

राज्यसभा सदस्य हासन ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय प्रवेश-सह-पात्रता परीक्षा (नीट) ने बहुत से बच्चों को चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच से वंचित कर दिया है और परीक्षा के इस नियम को बदलने की शक्ति केवल शिक्षा से ही आ सकती है।

कुछ दिन पहले ही राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हासन प्रसिद्ध तमिल अभिनेता सूर्या के अगारम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

हासन ने कहा कि नीट परीक्षा के खिलाफ इस युद्ध में, अगारम फाउंडेशन भी कुछ नहीं कर सकता और केवल शिक्षा ही बिना किसी अन्य हथियार के राष्ट्र को आकार दे सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘यही एकमात्र ऐसा हथियार है जो निरंकुशता और सनातन (धर्म) की बेड़ियों को तोड़ सकती है।’’

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में