चिकित्सा प्रवेश परीक्षा पर अनिश्चितता के बीच शिक्षा मंत्री ने नीट-स्नातक प्रतिभागियों से मुलाकात की
चिकित्सा प्रवेश परीक्षा पर अनिश्चितता के बीच शिक्षा मंत्री ने नीट-स्नातक प्रतिभागियों से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) इस साल चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक के कुछ अभ्यर्थियों से मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार, छात्रों ने मई में आयोजित परीक्षा के भविष्य पर व्याप्त अनिश्चितता, काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी और अंततः शैक्षणिक कैलेंडर जैसे मुद्दे उठाए।
कई क्षेत्रों से हालांकि दोबारा परीक्षा कराने की मांग की जा रही है, लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि प्रश्नपत्र लीक की घटनाएं स्थानीय स्तर पर हुई हैं और परीक्षा को पूरी तरह रद्द करके उन लाखों अभ्यर्थियों के करियर को खतरे में नहीं डाला जा सकता, जिन्होंने निष्पक्ष तरीके से परीक्षा पास की है।
यह मामला उच्चतम न्यायालय में भी चल रहा है जिसमें संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई बृहस्पतिवार को 18 जुलाई तक के लिये टाल दी गई। याचिकाओं में परीक्षा को रद्द करने और फिर से कराये जाने की मांग की गयी है।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



