छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम करें शिक्षण संस्थान : शर्मा |

छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम करें शिक्षण संस्थान : शर्मा

छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम करें शिक्षण संस्थान : शर्मा

:   Modified Date:  March 25, 2023 / 09:29 PM IST, Published Date : March 25, 2023/9:29 pm IST

गुरुग्राम, 25 मार्च (भाषा) हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को कहा कि शिक्षण संस्थानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के अलावा छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी काम करना चाहिए।

शर्मा ने यहां डीपीजी प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए आत्मविश्वास एक प्रमुख कारक होता है।

उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नौकरी चाहने वालों से अधिक नौकरी देने वाले बनने का प्रयास करें।

मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में 36 नए कॉलेज खोले हैं और 177 कॉलेजों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण किया और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)