शिक्षाविद एन. तिरुमाला राव ने श्री वेंकटेश्वर विद्यादान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान किए
शिक्षाविद एन. तिरुमाला राव ने श्री वेंकटेश्वर विद्यादान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान किए
तिरुपति, 26 मार्च (भाषा) शिक्षाविद एन. तिरुमाला राव ने बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के श्री वेंकटेश्वर विद्यादान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान दिए।
यह ट्रस्ट वंचित पृष्ठभूमि के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है।
मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दानदाता दंपति एन. तिरुमाला राव और एन सरोजिनी देवी ने एक करोड़ रुपये का दान दिया।’’
दानकर्ताओं ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को ‘डिमांड ड्राफ्ट’ सौंपा।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



