मिजो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के प्रयास जारी: अधिकारी
मिजो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के प्रयास जारी: अधिकारी
आइजोल, 23 जनवरी (भाषा) मिजो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह पहल सरकार द्वारा स्थापित मिजो भाषा विकास बोर्ड (एमएलडीबी) द्वारा की जा रही है।
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बृहस्पतिवार को एमएलडीबी के आठवीं अनुसूची अध्ययन समूह के सदस्यों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अध्ययन समूह द्वारा की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
अध्ययन समूह ने लालदुहोमा को सूचित किया कि उनकी रिपोर्ट लगभग पूरी हो चुकी है और सरकार को सौंपने के लिए तैयार है।
बयान में कहा गया है कि समूह के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि वे राज्य भर में विभिन्न संगठनों और जातीय समुदायों के प्रतिनिधियों से मिलकर आठवीं अनुसूची में मिजो भाषा को शामिल करने के संबंध में राय ले रहे हैं।
बयान के अनुसार, उन्होंने लालदुहोमा को सूचित किया कि मिजोरम ने पहले भी केंद्र सरकार को आठवीं अनुसूची में मिजो भाषा को शामिल करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
भाषा
राखी नरेश
नरेश


Facebook


