शनिवार को ईद मनाने की घोषणा,आज रमजान का आखिरी रोजा
शनिवार को ईद मनाने की घोषणा,आज रमजान का आखिरी रोजा
नई दिल्ली। चाँद का दीदार न होने से ईद अब कल मनाई जाएगी। जामा मस्जिद की मरकजी रुयते हिलाल कमेटी की बैठक के बाद यह घोषणा की गई है। कमेटी ने घोषणा की कि देश में कहीं भी आज चांद नजर नहीं आया. ऐसे में आज शुक्रवार को ईद नहीं मनाई जाएगी.इसकी जगह कल यानी शनिवार को ईद मनाने की घोषणा की गयी है।
ये भी पढ़ें –नियम उल्लंघन मामले में 3 शिक्षक सस्पेंड
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि देश के किसी भी हिस्से में आज चांद नहीं दिखा, इसलिए अब ईद शनिवार को होगी. आपको बता दें कि इस बार के रमजान का आखिरी रोजा शुक्रवार को होगा।
ये भी पढ़ें –इमरान खान पर पूर्व पत्नी रेहम ने लगाया समलैंगिक होने का आरोप
दरअसल, भारत में इस दफा रमजान की शुरुआत को लेकर मुस्लिम समाज बंटा हुआ नजर आया और उनमें से कुछ ने 17 मई को तो बाकी ने 18 मई को पहला रोजा रखा. आमतौर पर सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के एक दिन बाद भारत में उसके दीदार होते हैं, मगर इस दफा 16 मई को अरब के साथ-साथ यहां भी चांद दिखने की तस्दीक की गयी है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



